कोटेदार के तौर पर इस स्वयं सहायता समूह का हुआ चयन
रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खंड के बिनहा ग्राम पंचायत के उचित दर की दुकान के चयन के लिए गुरुवार को ग्राम प्रधान शुभम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री राजवंशी बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की चंद्रावती देवी का नाम सर्व सहमति से उचित दर विक्रेता के संचालन के लिए चयनित किया गया।
काफ़ी गहमागहमी के बीच श्री राजवंशी बाबा महिला समूह की चंद्रावती देवी तथा अर्चना देवी दो महिलाओं ने दुकान के संचालन के लिए आवेदन किया। एक ही समूह से दो महिलाएं उम्मीदवार के आवेदन का नियम नही होने से अर्चना देवी द्वारा नाम वापस ले लिया गया। तत्पश्चात समूह की सदस्य 16 महिलाओं ने चंद्रावती देवी का नाम का उचित दर विक्रेता संचालन के लिए सर्व सहमति से समर्थन किया। प्रधान शूभम पासवान द्वारा चंद्रावती देवी के का नाम उचित दर विक्रेता के संचालन के लिए चयनित किए जाने की घोषणा की गई। इस दौरान एसडीओ पंचायत शशी भूषण दूबे , ग्राम पंचायत सचिव मनोज राम, उमाशंकर यादव आदि रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए सहतवार पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments