Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिड डे मिल की अनिमियता से आहत महिला प्रधान ने खाता संचालन से स्वयं को अलग करने की बीईओ से की मांग

 


रेवती (बलिया) मिड डे मिल की अनियमितता से आहत चौबेछपरा की महिला प्रधान सुनैना तिवारी ने बीईओ को पत्रक  देकर इसके खाता संचालन से स्वयं को अलग करने की मांग की है।

दिए गए पत्रक में प्रधान ने आरोप  लगाया है कि कक्षा 1 से 8 तक संचालित कंपोजिट विद्यालय चौबेछपरा में प्रधानाध्यापक द्वारा इस समय 175 बच्चें दर्शाया गया है। जबकि 70 बच्चें ही विद्यालय आते हैं । वर्ष 21-22 में बच्चों को वगैरह दूध वितरित किए उसका भी पैसा आहरित कर लिया गया। इस संबंध में प्रधान ने बीईओ को शिकायती पत्र दिया था। लेकिन न तो जांच हुआ और न प्रभावी कार्यवाही हुई । प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित डीेेएम व विभाग के उच्चाधिकारियो को शिकायती पत्र भी प्रेषित किया है।


पुनीत केशरी

No comments