Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवा संवाद में एडीआरएम ने छात्र छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स

 


रेवती (बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  महाविद्यालय की छात्र-छात्राओ ने सहभागिता की। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जो भी छात्र,छात्राएँ हैं वह अपने को शहरी छात्र छात्राओं से किसी भी मामले में कम ना समझे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है जिनमें  अनुशासन, समय प्रबंधन एवं लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मेहनत करने की आवश्यकता है। सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी। इसके पूर्व विद्यालय की छात्रा अंजली वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना तथा  प्रिया पांडे ,रिया सिंह सिमरन एवं उनकी सहेलियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। । 

इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर काशीनाथ सिंह, संतोष सिंह राजीव श्रीवास्तव, ज्ञान जी वर्मा, जितेंद्र दुबे ,विकास सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के संरक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया


पुनीत केशरी

No comments