Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता पर सिवान यूनाइटेड एफसी ने माडर्न एफ सी यूपी को चार गोल से हराकर कब्जा जमाया

 


मनियर, बलिया। मनियर इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता 2023  का फाइनल मैच मॉडर्न एफ सी यूपी एवं सिवान यूनाइटेड एफ सी के बीच मंगलवार को खेला गया ।जिसमें सिवान यूनाइटेड की टीम 4-0 से विजयी होकर सील्ड पर कब्जा जमा लिया  मैच का उद्घाटन अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खिलाडियो से परिचय प्राप्तकर टास उछालकर व किक मारकर सुरूआत कराई ।वही भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव के कर कमलो द्वारा खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरण कराया गया । मैच प्रारम्भ  होने व निर्धारित समय हाफ टाइम के पूर्व  सीवान एफ सी ने चार गोल दागकर दब दबा बना लिया ।लेकिन हाफ टाइम के अंत तक मॉडर्न यूपी  की टीम एक भी गोल नहीं उतार सकी। हाफ टाइम के बाद पुनः खेल प्रारंभ हुआ लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार से सिवान यूनाइटेड एफ सी की टीम 4-0 से विजयी रही। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी सिल्ड व 25000 रुपए एवं उपविजेता टीम के कप्तान को 15000 रुपए का चेक एवं ट्राफी प्रदान की।विजेता टीम के खिलाडी  चिटु को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया । फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के संयोजक अमित कुमार सिंह रिंकू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।



इस मौके पर प्रमुख रूप से  जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व  चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ,मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह, विजय उपाध्याय, डॉक्टर विजय प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ लड्डू उपाध्याय , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक शिव विभूति सिंह,पूर्व प्रधान वृंदा सिंह युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, राजेश सिंह प्रिंस ,योगेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे ।टूर्नामेंट के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह एवं सचिव नसीरूल्लाह भाई रहे। कमेंट्री नीरज मिश्रा ,राजू सिंह, तनवीर अहमद ने किया। मुख्य रेफरी सरफराज (पूर्वोत्तर रेलवे)लाइन रेफरी वीरेंद्र सिंह अकेला व नूर (पूर्वोत्तर रेलवे) रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments