Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के झंगही गांव में शुक्रवार को प्राचीन काली मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा प्राचीन काली मंदिर परिसर से शुरू हुई और शिव मंदिर,प्रेमनाथ बाबा ब्रह्म स्थान होते हुए वापस यज्ञ स्थल परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा शुभारंभ करते हुए अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक भागवत भाष्कर आलोक महाराज ने कहा कि श्री मद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणि मात्र का लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है। इस अवसर पर पं०अभिषेक मिश्रा,पं०अतुल शुक्ला,यजमान विजय शंकर तिवारी सपत्नीक सहित कृपाशंकर तिवारी,त्रिभुवन मिश्र,उमाशंकर तिवारी,रविन्द्र तिवारी, नरेन्द्र तिवारी,सोहन तिवारी एवं जितेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments