एयरटेल के पावर प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के दक्षिण टोला में एयरटेल के पावर प्लांट में शुकवार को शार्ट सर्किट से आग लग गयी देखते ही देखते धु धु कर जल गया ।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा केे वार्ड न० 2 में दीकप सिह के दरवाजे के पास उक्त टावर प्लाट लगाया गया है शुक्रवार की सुबह दस बजे शार्ट सर्किट से अचानक पावर प्लांट में आग लग गयी व धु धु कर जलने लगा आस पास के लोगो ने हो हल्ला किया मौके पर जुटी भीड़ ने फोन कर लाईट कटवाई तब जाकर आग पर काबु पाया गया आग लगी की घटना से अगल बगल के लोगो में अफरा तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments