इस मामले में पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी धारा 82 के नोटिस को डुग्गी पिटवा कर आरोपी के घर पर कि चस्पा
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चौकी इचांर्ज चांद दियर राजीव कुमार पाण्डेय मय हमराह कॉन्स्टेबल अभिषेक सिंह, प्रिंस सिंह ने न्यायालय के आदेश पर अपराध संख्या 260/23 धारा427/323 भादवि द्वारा जारी धारा 82, सीआरपीसी (उदघोषणा ) के अनुपालन में सोमवार को डुग्गी वादक के साथ वारंटी के घर व संभावित जगहों पर दबिश दी गई। ज्ञात हुआ कि वारंटी विगत कुछ बर्ष पूर्व बाहर चला गया है । आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि कुछ बर्ष से अपने घर पर नहीं आया है। यह रोजी रोटी हेतु बाहर चला गया है । धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा चुमन यादव पुत्र तगादी यादव,अरविंद यादव पुत्र स्वर्गीय जनार्दन यादव निवासी शोभा छपरा के घर के सामने तथा गांव के गली तिराहे चौराहे में सहज दृश्य स्थान पर धारा 82 सीआरपीसी की छाया प्रतियां चस्पा करके मुनादी करवाई गई।
By- Dhiraj Singh


No comments