Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोटे की दुकान पर स्वचालित कांटा करेगा खाद्यान्न का वजन, ई-पास मशीन जुड़ेंगे इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से





बलिया : कार्ड धारकों में राशन वितरण करने वाली ई-पास मशीन अब इलेक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन से जुड़ेंगे। अब किसी भी उपभोक्ता को कोटेदार घटतौली का शिकार नहीं बना पाएंगे। उपभोक्ताओ का जितना राशन बनता है। उतना वजन करने के बाद ही ई-पास मशीन आगे बढ़ेगी। दूसरे कार्ड धारक का राशन आवंटित करेगी। इस संदर्भ में खाद आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। फरवरी महीने में कोटेदारों के सभी ई-पास मशीन को कलेक्ट कर तहसील में रखवाया जाएगा। वही मेजर्स इंटीग्रेटर द्वारा ई-पास मशीन को बेइंग मशीन से जोड़वाया जाएगा। मौके पर ही बाट माप विभाग आकर इन मशीनों पर स्टांप लगाएंगे। उसके बाद कोटेदारों का प्रशिक्षण होगा। तदोपरान्त  इंटीग्रेटर वेइंग मशीन से जुड़े ई-पास मशीन से वितरण होगा।साथ में जो इलेक्ट्रॉनिक कांटा कोटेदारों को दिया जाएगा। इस पर राशन वजन करके कार्ड धारकों को दिया जाएगा। यह कार्यक्रम बैरिया तहसील में अगले  माह में कराया जाएगा। मार्च महीने में नए सिस्टम से उपभोक्ताओं में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस व्यवस्था में उपभोक्ता घटतौली का शिकार नहीं हो पाएंगे।सबको पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा।



घटतौली रोकने के लिए किया गया है उपाय


घटतौली रोकने के लिए नई व्यवस्था शासन कर रहा है। वेइंग मशीन ई-पास मशीन से जुड़ेगा और और इलेक्ट्रॉनिक कांटा से वजन होगा। तो घर्टतौली की समस्या का समाधान हो जाएगा। अगर कोई कोटेदार घटतौली  करेगा तो मशीन वहीं रुक जाएगी। आगे का आवंटन नहीं हो पाएगा। कोटेदारों को चाहिए कि लोभ छोड़कर पूरी ईमानदारी से वितरण करें। जब उनसे पूछा गया कि कुछ अधिकारी कर्मचारी भी इसमें मलाई काटते है। ट्रांसपोर्ट वाले भी कम वजन में खाद्यान्न देते है। ऐसी स्थिति में व्यवस्था कैसे सुधरेगा ? कोटेदार क्या करेंगे ? उन्होंने बताया कि सबको शासन के मंशा के अनुरूप पारदर्शी तरीके से कार्य करना पड़ेगा। किंतु परंतु लेकिन का कहीं कोई जगह नहीं है।


रामजतन यादव जिला आपूर्ति अधिकारी बलिया।



By- Dhiraj Singh

No comments