भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू
गड़वार(बलिया) स्थानीय क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित प्रेम तिवारी ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में 16 से 24 जनवरी तक बाल संत हरिदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की भव्य व विशाल कलश यात्रा मंगलवार को गाजे बाजे,घोड़ा के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालु नर नारी श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर पूजन अर्चन कर जल से भरा कलश सिर पर रखकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।जिसकी छटा देखते ही बन रही थी।भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा बड़सरी होते हुए शाहपुर गांव स्थित प्रेम तिवारी ब्रह्म बाबा स्थान पर यज्ञ स्थल पर पहुंची।जहां काशी से पधारे यज्ञाचार्य पंडित लालजी शास्त्री द्वारा पूजन कराया गया।मण्डप प्रवेश व पंचाग पूजन का कार्य बुधवार को सुबह सात बजे से किया जाएगा।यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सायं छःबजे से प्रवचन व रासलीला भी होगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments