Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच सौ साल बाद रामलाल को मिला अपना घर



हल्दी। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक देने की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मंगलवार को विकास खंड बेलहरी के बिंगही में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नीरज शेखर तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय व ब्लाक प्रमुख बेलहरी शशांक शेखर तिवारी रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी द्वारा 51 किलो का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने ने बताया कि 15 नवंबर से यह यात्रा शुरू होकर 2 लाख 70 हजार गांवों में जायेगी। केंद्र व राज्य कर्मचारी   द्वारा 29 योजनाओं को भारत की जनता के हर घर तक लाभार्थियों तक पहुंच जाए इस योजना से कोई वंचित नहीं रहे। इसलिए इस संकल्प यात्रा के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है जिससे मौके पर ही लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो सके। श्री शेखर ने सरकार उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज पांच सौ साल की कुर्बानी का नतीजा है की आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम पधारेंगे। उक्त अवसर पर  खंड विकास अधिकारी बेलहरी शैलेन्द्र कुमार मुरारी,एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्रधान संघ बेलहरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पान्डेय, संदीप ओझा डब्लू,जय मिश्रा,राम कुमार वर्मा, परमेश्वर यादव, अखिलेश यादव, आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय संचालन संतोष तिवारी बाबा रहे।



हल्दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर कैंप लगाया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील बीजों का भी कैंप लगाया गया। समाज कल्याण विभाग का भी कैंप लगा था। वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भी कैंप लगाया गया था। आंगनबाड़ी केन्द्रो का कैंप, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि की भी प्रदर्शनी मौके पर लगाया गया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments