बलिया में हुआ तृतीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का सफल आयोजन
बलिया : तृतीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बलिया के संवरुबांध स्थित सत्या हेल्थ सेंटर के प्रांगण में किया गया। इस आयोजन में जनपद के 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंजा कुश्ती संघ बलिया के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय, सचिव असलम वारसी और शैलेश मोहन पांडेय के द्वारा किया गया । उद्घाटन सत्र के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने रेफरी चंद्रकांत राय 'राजू' के निर्देशन में अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जूनियर वर्ग के 50 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष तिवारी, 51 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में कृष कुमार वर्मा तथा 61 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में राज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के 51 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में दीपू गुप्ता, 61 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में सिद्धार्थ मौर्य, 71 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में नीतिश गुप्ता तथा 81 से 90 किलोग्राम भार वर्ग में उज्जवल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन में जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव असलम वारसी तथा शैलेश मोहन पांडेय जी के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक अजीत यादव, राजू खान, विपिन मिश्रा और कुंदन गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
By- Dhiraj Singh
No comments