Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु




गड़वार (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित प्रेम तिवारी ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में 16 से 24 जनवरी तक बाल संत हरिदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। यज्ञ के दूसरे दिन हरिदास जी महाराज के निर्देशन में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडप प्रवेश,पंचाग पूजन,अग्नि प्रवेश सहित अन्य विधियां पूरी की गई। इस दौरान यज्ञाचार्य पं० लालजी शास्त्री ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ वैदिक कर्मकांड विधि द्वारा पूजन कराया गया। प्रवचन में अयोध्या से पधारे शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा कि सूर्य भगवान की सुबह 108 नामों से श्रद्धा भाव से की गई पूजा सफल होती है। उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य को प्रातः अर्घ्य देना चाहिए। इससे धन,यश और वैभव की प्राप्ति होती है। कहा कि सूर्य भगवान सारे संसार को समान भाव से ऊर्जा व प्रकाश देते है। वहीं यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सायं 6 बजे से मथुरा से आयी रासलीला मंडली के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम चल रहा है। बुधवार को झंगही,कोटवा, बड़सरी, सोनबरसा, बसदेवा,दामोदरपुर थुम्हा उत्तम सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने से यज्ञ स्थल के पास मेला जैसा नजारा देखने को मिला।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments