Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एकजुटता से ही केसरवानी वैश्य समाज का संभव है उत्थान : संजय केशरी

 


बलिया । एकजुटता से ही केसरवानी वैश्य समाज का उत्थान संभव है। इसके लिए आपको राजनीतिक स्तर पर जागरूक होना पड़ेगा। उपरोक्त बातें केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी संजय केशरी ने एस एस प्लाजा बैरिया में मंगलवार की देर सायं उमाशंकर केशरी की अध्यक्षता में आयोजित केसरवानी वैश्य सभा बैरिया के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों के शपथ ग्रहण समारोह को  संबोधित करते हुए कही।  कहा कि प्रदेश में18,11% वैश्य है। जिसमें हमारे समाज की 2%  हिस्सेदारी है।बावजूद पीछडी जाति के आरक्षण से हम वंचित हैं। अन्य वैश्य समाज की तुलना में हमारे बच्चें आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया है। अब हर घर से अलग अलग पोस्टमार्टम प्रेषित कर आरक्षण की मांग की जा रही है। मुख्य अतिथि नगर पंचायत बैरिया की चेयरमैन शांति देवी ने कहा कि जिस तरह केसरवानी वैश्य समाज ने हमें अपना समर्थन देकर चेयरमैन बनाया है। मै आपके समाज की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। सभा को हरेराम केशरी, अनिल कुमार केशरी, मनोज केशरी,बिरजू केशरी,बीर बहादुर केशरी सुनील केशरी, आदि ने संबोधित किया। समारोह से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने केसरवानी वैश्य सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहन केशरी, महामंत्री कृष्णा केशरी,कोशाध्यक्ष संजय केशरी सहित समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र तथा विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से  सम्मानित किया गया। इस दौरान सिरिश केशरी, शंकर केशरी, धनंजय केशरी, अरूण केशरी,गोपाल जी,राजेश केशरी, हीरालाल केशरी, लल्लू केशरी आदि मौजूद रहे।


By- Dhiraj Singh

No comments