गोपाल जी महाविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान
रेवती (बलिया) । प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शिक्षा के मंदिर गोपाल जी महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा श्रीराम की महिमा पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कालेज के स्वच्छता अभियान को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ना हम सबके लिए सौभाग्य कि बात है। संगोष्ठी से पूर्व श्रीराम जी की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। इस दौरान राजीव रंजन श्रीवास्तव, डा. काशीनाथ सिंह, राकेश कुमार, ज्ञानेंद्र वर्मा, संतोष सिंह, राकेश वर्मा, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments