कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में नए दो सक्रिय मरीज मिले
रतसर (बलिया) स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पोलियो की तर्ज पर कुष्ठ रोगियों को खोजकर उनका इलाज किया जाएगा। स्थानीय सीएचसी पर अभियान के बारहवें दिन टीम ने 1लाख 57 हजार 643 लोगों की कुष्ठ रोग की जांच की। इनमें से 37 कुष्ठ संदिग्ध रोगी मिले। संदिग्ध रोगी की जांचोपरांत दो पीबी कंफर्म मरीज मिले जिनका उपचार शुरू कर दिया गया। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 21 दिसम्बर से शुरू हो गया जो 4 जनवरी तक चलेगा।
14 दिन के इस अभियान में कुष्ठ रोगियों को खोजकर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का समय से इलाज शुरू हो जाए तो बीमारी ठीक हो जाती है। यह लाइलाज बीमारी नहीं है। इसके अलावा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान संदिग्ध मरीजों से भी बात की गई। वहीं एनएमएस गोपाल जी पाण्डेय ने बताया कि टीम गांव में घर-घर घूमकर कुष्ठ रोगी खोज रही है। अस्पताल में कुष्ठ रोगी की सभी दवाई उपलब्ध है। लक्षण दिखाई देने पर मरीज को पंजीकृत कर तुरन्त इलाज शुरू कर दिया जाता है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments