Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कच्चे मकान की जगह सभी का हो रहा पक्का आसियाना



हल्दी। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक देने की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को विकास खंड बेलहरी के सोनवानी गांव में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख बेलहरी शशांक शेखर तिवारी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के  प्रधान ग्रामप्रधान सुमन मिश्र तथा जय मिश्र द्वारा पुष्प माला व अंग वस्त्र से सम्मानित कर तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद शुक्ला ने मोदी सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था आज लगभग पौने दस साल बाद वो संकल्प पूरा हो रहा है। आज हर लाभार्थी को कच्चे मकान की जगह आवास हो गया। किसानों को किसी के आगे कर्ज नहीं लेना पड़े किसान सम्मान निधि योजना चलाई। जीरो बैलेंस से बैंक में खाता खुलवाया जिससे लाभार्थी को उसका लाभ सीधे उसके खाते में आए, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस संकल्प यात्रा के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है जिससे मौके पर ही लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो सके। श्री शुक्ला ने सरकार उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि। उक्त कार्यक्रम में बीडीओ शैलेश, ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी, ओमप्रकाश पान्डेय, परमेश्वर यादव मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, विधान सभा संयोजक आदित्य नारायण तिवारी, जय मिश्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार उपाध्याय तथा संचालन मुन्ना सिंह ने किया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments