समाजसेवी ने असहायों को ओढ़ाया कंबल
रेवती (बलिया) नगर के समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू ने ठंड से बेहाल 150 असहायों को चिन्हित अपने आवास तथा उनके घर पर जाकर उन्हें कंबल वितरित किया।
कहा कि एक पखवाड़े से पड़ रही ठंड से गरीब लोग बेहाल है। मजदूरी का कार्य ठप होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान आशीष पांडेय,सचिन पाल,रजनी कान्त पांडेय,पवन पांडेय,मुरली पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments