ठंड लगने से 45 वर्षीय मजदूर की मौत
रेवती (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर गांव निवासी 45 वर्षीय मजदूर छट्ठू पासवान की मौत हो गई।
छट्ठू पासवान बाहं में दर्द रहने पर मंगलवार को बलिया गया था। शाम को बलिया से घर आने के लिए किसी गाड़ी से सहतवार आ गया। सहतवार से रेवती भाखर गांव आने के लिए कोई साधन न मिलने पर सहतवार थाना से थोड़ी दूर एक गुमटी के नीचे सो गया। इसी दौरान ठंड लगने से रात में ही उसकी मौत हो गई। सुबह सहतवार पुलिस द्वारा भाखर गांव निवासी जीतेंद्र गोंड के मोबाइल पर फ़ोन कर मृतक के परिजनों सूचना दी गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में उसे पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पांच लड़कियां व दो लड़के है। परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।उसकी पत्नी रीता देवी व बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments