जानें कहां चार डिलेवर ब्वाॅय पर हुआ मुकदमा
लखनऊ। यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर में आनलाइन सामान बेचने वाली एक कंपनी के चार डिलेवरी ब्वाॅय के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा आनलाइन सामान बेचने वाली एक कंपनी के शिकायत अधिकारी मूर्ति एसएन ने दर्ज कराया है। शिकायत अधिकारी की तहरीर पर ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने डिलेवरी ब्वाॅय अवधेश गुप्ता, बृजेश यादव, कृष्ण कुमार व विजय सोनकर के खिलाफ दर्ज किया है। आनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के शिकायत अधिकारी का आरोप है कि भदोही जिले में यह डिलेवर ब्वाॅय बड़ा खेल कर रहें थे। महंगे सामानों की जगह पत्थर-कूड़ा-कचरा भरकर जालसाजी करते थे। ग्राहकों के ओटीपी से उनका एकाउंट हैंक कर यह डिलवेरी ब्वाॅय कम्पनी के साथ जालसासी करते थे। जिससे कंपनी को हजारों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने इन चारों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी की तलाश तेज कर दी है।
डेस्क
No comments