Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक पौत्र व किसान का बेटा ने बलिया का नाम किया रोशन

 


मनियर, बलिया। शिक्षक पौत्र व किसान का बेटा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर अपने गांव सहित बलिया जनपद का भी नाम रौशन किया है। 12 से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था । ईसीसी राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 5 के स्वयंसेवक ज्ञान प्रकाश और प्रज्ञा तिवारी ने इस महोत्सव में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया । ज्ञान प्रकाश क्रिश्चियन कॉलेज  प्रयागराज के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। स्वयंसेवक ज्ञान प्रकाश ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में युवा महोत्सव में 2047 के विकसित भारत विषय पर अपना संबोधन दिया जिसकी सराहना वहां के युवाओं ने ताली बजाकर किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राजेश गर्ग ने स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि ज्ञान प्रकाश बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोरथपुर के निवासी हैं। इनके दादा स्वर्गीय टेंगरी राम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से रिटायर हुए थे और इनके पिता वशिष्ठ राजभर एक कृषक है। कृषक पुत्र ज्ञान प्रकाश की इस उपलब्धि पर मनियर वासियों में हर्ष व्याप्त है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments