नगर पंचायत में ठप पडे़ विकास कार्यो को लेकर युवा अध्यक्ष गोपाल जी ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर जिम्मेदारों को कुंभकर्णी नींद से जगाने व जनहित में कार्यों को अविलम्ब शुरू कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 3 देवापुर में पुरन बाबा के स्थान पर सोमवार को युवा नेता गोपाल जी के नेतृत्व में सैकडो़ युवाओ के उपस्थिती में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा हस्ताक्षरित अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी मनियर को संबोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ लिपीक रविन्द्र कुमार को देकर मांग की गई कि विगत मई महीने के बाद से ही देवापुर मुख्य मार्ग को जेसीबी से तोड़वाकर उस पर बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे लोगों का आवागमन दूभर हो गया है।
ऐसा ही हाल बस स्टैंड से हरिजन बस्ती जाने वाली सड़क का भी है जिसका टेंडर भी हो चुका है और कार्य भी नहीं हो पा रहा है जबकि उक्त कार्यों के सारे रूपयों की संस्तुति शासन से हो चुकी है। रुपया मौजूद होने व टेंडर होने के बावजूद कार्य न कराया जाना ठेकेदार व नगर पंचायत के जिम्मेदार की घोर लापरवाही है। इस दौरान गोपाल जी ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं करवाए जाते हैं तो बाध्य होकर जनांदोलन शुरू होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित की होगी । इस मौके पर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा ,सभासद राजकुमार गाटर , सभासद अभय कुमार सिंह , देवेंद्रनाथ त्रिपाठी , विजय पाठक , मुन्ना पाठक , कृष्ण कुमार उपाध्याय , अमरेन्द्र सिंह , सुनील उपाध्याय , शिवजी मित्तल , शुभम सिंह , संत जी यादव , हरिन्द्र शर्मा , बलिराम चौरसिया , अखिलेश सिंह , अरुण कुमार पटेल सहित सैकड़ों अन्य मौजूद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments