Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

10 वीं व 12 वीं के छात्रों को सफलता का शुभाशीष के साथ दी गयी विदाई



गड़वार (बलिया) स्थानीय ब्लाक के बाराबांध गांव स्थित  डीपीएचएस विद्यालय में शनिवार को दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्रओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व कलम भेंट कर परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं विद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चौहान ने किया। विदाई समारोह की शुरुआत विद्यालय की छात्रा अनिता और सोनम के देवी गीत" ऊंच पहड़वा आसन तोहरो, बड़ा कठिन चढ़ाई बा" से हुआ। वहीं नैना और निधि ने स्वागत गीत" बानी निर्धन हम,नाही धनवा बा" गाकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। जबकि काजल और शिवांगी ने विदाई गीत" कैसे करी हम विदाई, हमरा आवता रोवाई " गाकर सबकी आंखे नम कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि छात्र शारीरिक रूप से विद्यालय से विदा हो जाते है परन्तु मानसिक रूप से विद्यालय से कभी जुदा नही हो पाते है,उनकी यादें जीवन पर्यन्त विद्यालय से जुड़ी रहती है। उन्होंने संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से ही सुसंकृत समाज का निर्माण होता है। उन्होंने परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखने व आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठने का आह्वान किया। इस अवसर पर अभय शंकर सिंह,शंशाक शेखर पाण्डेय, आशुतोष यादव, संध्या यादव,निधि गुप्ता,आकांक्षा उपाध्याय एवं विन्दु देवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर यादव ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments