Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का किया शुभारंभ

 




बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित मंडलीय बेसिक बाल का प्रतियोगिता 2023- 24 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और मार्च पास्ट कर रहे बच्चों की सलामी ली। बीएसए मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को बैज लगाकर, भगवान राम की मूर्ति का मोमेंटो प्रदान कर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत महत्वपूर्ण है। जो बच्चे अन्य क्षेत्रों में जाना चाहते हैं वे स्वस्थ रहने के लिए खेल को चुन सकते हैं जिससे उनका शरीर और दिमाग दोनों तंदुरुस्त रहेगा।लेकिन जो बच्चे खेल को ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे अभी से पूरी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत कर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करके अपने घर,गांव जनपद, राज्य और फिर देश का नाम रोशन करें, मेरी शुभकामनाए उनके साथ है। उन्होंने प्रशिक्षणकर्ताओं (कोच) से अनुरोध किया कि इन बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि उच्च तकनीकी से प्रशिक्षित होकर ये बच्चे अपने मकसद में कामयाब हो जाएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों के परिश्रम की मुक्त कंठ से सराहना की और खेलों के प्रति बच्चों को जागरूक किए जाने की महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार मिश्रा,जिला कीड़ा अधिकारी जवाहर यादव सहित खंड विकास अधिकारी एवं विभिन्न खेलों के कोच मौजूद थे।


By- Dhiraj Singh

No comments