आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया माधव ब्रह्म का वार्षिकोत्सव
चितबड़ागांव, बलिया। क्षेत्र की जन आस्था का प्रमुख केंद्र माधव ब्रह्मधाम पर माधव ब्रह्म जी का वार्षिक समारोह आस्था और श्रद्धा पूर्वक खिचड़ी प्रसाद ग्रहण के साथ संपन्न हुआ। नगर पंचायत चितबड़ागांव के पश्चिम टिकरी मौजे में प्रकृति के सुरम्य वातावरण में स्थित माधव ब्रह्म धाम सदियों से लोक आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। यहां प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्म का वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता है। क्षेत्र के आस्थावान स्त्री- पुरुष माधव ब्रह्म के विग्रह पर अर्चन पूजन के बाद श्रद्धालु आयोजकों द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। शनिवार को इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और नगर पंचायत चितबड़ागांव के आस्थावान लोग ब्रह्मस्थली पर माथा टेका और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments