डेढ़ दर्जन गांवों को जोड़ने वाले हरिहाकला व कुसौरी संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से विकास कार्य प्रभावित
रेवती (बलिया) । रेवती नगर के उत्तर टोला पुल से हरिहाकला व कुसौरी जाने वाले संपर्क मार्गो के खस्ताहाल हाल के चलते डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों की पचास हजार से अधिक आबादी प्रभावित हैं। वही क्षेत्र का विकास कार्य भी अवरूद्ध हो गया है।
उक्त दोनों संपर्क मार्गों के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से सवारी की कौन कहे साईकिल सवार व पैदल चलने वाले राहगीर व स्कूल जाने वाले बच्चें आए दिन चोटिल होते रहते हैं। प्रशासनिक उपेक्षा तथा जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उपरोक्त संपर्क मार्ग लगभग डेढ़ दशक से खराब है। इस कारण ई रिक्शा,टेम्पु आदि के न चलने से रेवती बाजार आने की जगह इलाकाई लोग सहतवार बाजार निकल जा रहे हैं। जिससे रेवती का बाजार प्रभावित हो रहा है। हरिहाकला ग्रामवासी दिलीप पांडेय ने बताया कि संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद अभी इसके मरम्मत के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हरिहाकला के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने क्षेत्रवासियों के व्यापक हित को देखते हुए उक्त दोनों संपर्क मार्गों की मरम्मत की मांग शासन प्रशासन से की है।
पुनीत केशरी
No comments