Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जेएनसीयू के पास द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन

 



बलिया । जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की  ईकाई द्वारा माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण मे द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित  किया गया । सुरहा ताल के किनारे टावर के पास एन एस एस के छात्रों  ने साफ सफाई अभियान चला कर किया । इस स्थान पर पिछले जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मेला लगाया था और नाविक प्रतियोगिता के साथ नाव भ्रमण आम जनता के लिए चल रहा था ।  लगभग एक माह तक यहां पर आम जनता की काफी भीड़ रही । कुछ दिन पहले  सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन और संस्कृति की बैठक संपन्न हुई, जिसमे सुरहा में देशी - विदेशी पर्यटकों के सुविधा के लिए विकास कार्यों सहित जनपद में पर्यटन के विकास के कुछ अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई । इस बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने बताया कि यहां पर्यटन विकास हो जाने पर देश में इस स्थल की पहचान बढ़ेगी और साथ ही विश्वविद्यालय के पास आवागमन  सहित अन्य  सुविधा बढ़ जाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने टावर के चारों तरफ बिखरे हुए नमकीन के रैपर प्लास्टिक के बोतल सभी को एकत्र कर डस्टबिन में डाला और इससे लोगों को संदेश दिया कि जो भी यहां भ्रमण करने आए वह प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा करकट डस्टबिन में डालें ।


By- Dhiraj Singh

No comments