मां पचरूखा देवी को समर्पित किया चांदी का छत्तर
रेवती (बलिया) रानीगंज निवासी जितेन्द्र सर्राफ ने बसंत पंचमी के पर्व पर गायघाट ग्राम सभा स्थित मां पचरूखा देवी को सपत्नीक 300 ग्राम चांदी का छत्तर समर्पित किया। इसके छ माह पूर्व उनके द्वारा चांदी का मंडप समर्पित किया गया था। बताया कि मां पचरूखां देवी के प्रति मेरी अटूट श्रद्धा रहती है। इस दौरान उनकी पत्नी रामाश्री सर्राफ, पुत्र वैभव, व्यापार मंडल के पप्पू केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments