Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साइबर अपराध पर अंकुश की तैयारी: मुख्यमंत्री ने किया थाने का वर्चुअल उद्घाटन, क्रिमिनल्स पर होगी नजर




गड़वार(बलिया) साइबर क्राइम के 57थानों व  के प्रदेश के सभी थानों पर बने साइबर सेल के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन का सीधा प्रसारण थाना परिसर में दिखाया गया वहीं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उद्बोधन को सुना।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम व अन्य फ्राड के अंतरों को साझा करते हुए इससे बचाव के उपाय बताए।कहा कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाले फ्राड साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं।कहा कि साइबर अपराध से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका इसके प्रति जागरूकता फैलाना है।सरकार द्वारा प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह,अजय सोनी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश सिंह,रतसर चौकी प्रभारी परमानन्द त्रिपाठी,ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव,राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी,पुलिस कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments