Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात पीढ़ी के पूर्वजों का उद्धार करती है भगवान शिव की कथा : प्रेमदास जी




गड़वार (बलिया) क्षेत्र के बरवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना तथा परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पं०पिन्टू बाबा के आचार्यत्व में वाराणसी से पधारे आचार्य गणों द्वारा मंडप में वेदी पूजन एवं हवनादि का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं कथा वाचक प्रेमदास जी उर्फ सितार बाबा ने कहा कि भागवत कथा केवल पितरों का उद्धार करती है,जबकि भगवान शिव की कथा तो सात पीढ़ी के पूर्वजों का उद्धार करती है। शिव कथा के माध्यम से बताया कि कथा सुनने व श्रवण करने से ज्ञान व सीख तो मिलती है, वहीं जीवन भी सार्थक हो जाती है। वहीं बक्सर से पधारे कथा वाचक रामनायणाचार्य जी महाराज ने बताया कि शिव महापुराण की कथा को यदि आपने जीवन में उतार लिया तो आपके जीवन में सदैव सफलता प्राप्त होगी। हालाकि आज आधुनिकता के चकाचौंध के चलते लोग भगवान को भूलने लगे हैं, इसलिए ऐसे लोग दुखी हैं। जीवन में सच्चा सुख पाना है तो भगवान की आराधना एवं भक्ति करें। आचार्यों द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments