Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऑल प्रेस एंड राइटर्स असोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गए वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह

 



बलिया । ऑल प्रेस एंड राइटर्स असोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह का पंचायत भवन कोटवां पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र भर से आये समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, राजनीतिक दल के नेताओं व पत्रकारों ने उन्हें शुभकामना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान शुमेर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज बड़ी चुनौती समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही गिरावट के बाद भी समाज मे अपना विश्वास कायम रखने की हैं। मुझे लगता हैं कि पत्रकारिता की मजबूती के बगैर मजबूत लोकतंत्र की परिकल्पना नहीं कि जा सकती हैं। भारत के लोकतंत्र की मजबूती की सबसे बड़ी वजह  निष्पक्ष पत्रकारिता हैं। इस मौके पर सपा के जिलासचिव एसएस तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को अपनी गरिमा के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारिता के उच्च आदर्शों के अनुरूप कार्य किया हैं। उन्होंने आम लोंगो से जुडी समस्याओं को बगैर किसी भेदभाव के निर्भीकता पूर्वक निर्वहन किया हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे, सुधाकर शर्मा हरि कंचन सिंह, श्यामा नन्द मिश्र, धनन्जय सिंह, अजय सिंह, रत्नेश सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, मनोज यादव, हरेराम यादव, अल्ताफ उर्फ गोलू, आदित्य शर्मा, मनोज वर्मा, पत्रकार वीरेन्द्र मिश्र, श्रीमन तिवारी, मनोज तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। अध्यक्षता शिक्षक रामजी प्रसाद व संचालन शैलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ऑल प्रेस एंड राइटर्स असोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोंगो का आभार ब्यक्त किया।



By- Dhiraj Singh

No comments