जानें कब है पूर्व सैनिक रैली का आयोजन
बलिया। पूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों एवं पदक विजेताओं तथा उनके आश्रितों के लिए 2 एवं 3 मार्च को स्टेशन हेडक्वार्टर वाराणसी कैण्ट द्वारा पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के पुनर्वास, रोजगार के अवसर, पेंशन, स्पर्श, ईसीएचएच इत्यादि में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। रैली में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों एवं पदक विजेताओं तथा उनके आश्रितों से अधिक से अधिक संख्या में नं. 1 फुटबाल ग्राउन्ड, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर, वाराणसी में समय 8.00 बजे से प्रतिभाग करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान हो सकें।
By- Dhiraj Singh
No comments