सीनियर एनसीसी कैडेटों को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई
रेवती(बलिया) । क्षेत्र के पीडी इण्टर कालेज गायघाट में आयोजित एक समारोह में 93 यूपी एनसीसी बटालियन के सीनियर एनसीसी कैडेटों तथा पूर्व एनसीसी अधिकारी धनंजय सिंह की भावभीनी विदाई कालेज प्रांगण में की गई। पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश तिवारी की अध्यक्षता तथा मेजर धनंजय सिंह के संचालन में चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट छात्र छात्राओं ने गीत तथा भाषण प्रस्तुत कर स्रोताओं का मन मोह लिया। जनपद से आए एनसीसी अधिकारी मेजर एन एन पांडेय,मेजर एन के सिंह, महेंद्र सिंह, कैप्टन अजय प्रताप सिंह, प्रबंधक पुनीत पाठक आदि सहित विभिन्न वक्ताओं ने एनसीसी से विदा हो रहे छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभ आशीर्वचन देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों में अनुशासन व देश के प्रति अटूट निष्ठा की स्पष्ट अनुभूति होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाईड बलिया के प्रशिक्षक निर्भय नारायण सिंह द्वारा पंजीकृत स्काउट व गाइड दल का पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के डी मिश्र को दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments