बाईक के सामने घड़रोज के आने से घायल व्यक्ति की हुई मौत
रेवती (बलिया ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती पचरुखिया मार्ग पर गत शनिवार को चलती बाइक के सामने अचानक घड़रोज के झुन्ड के आ जाने से बाइक सवार दिघार गांव निवासी 55 वर्षीय राजेश सिंह तथा 45 वर्षीय मुकेश पाण्डेय घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किए जाने पर रास्ते में मुकेश पांडेय की मौत हो गई। उनके शव को जिला चिकित्सालय वापस लाने पर डा. द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रविवार मृतक के संबंध में मेमो मिलने पर रेवती पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
बताते चलें कि व्यक्ति दोनों व्यक्ति एक बाईक से अपने गांव दिघार से रेवती आ रहे थे। चौबेछपरा गांव के पश्चिम पचरूखिया मार्ग से गुजर रहे थे । इसी दौरान घड़रोजों का झुंड सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने हेतु अचानक बाइक के सामने आकर बाइक से टकरा गया। इस टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। किसी निजी वाहन के द्वारा घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाय गया । जहां से रेफर किए जाने के बाद वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुनीत केशरी
No comments