Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लगा कैंप, सीएमओ ने वितरण की दवाइयां

 


 चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयपति द्विवेदी एवं फाइलेरिया विभाग की टीम ने फाइलेरिया की रोकथाम के लिए लोगों में दवाइयां वितरित की।

 इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है इससे बचाव के लिए दवाइयों का डोज लेना जरूरी है। यह किसी को पता नहीं कब इस बीमारी के गिरफ्त में आ जाएगा। एहतियाती तौर पर दी जाने वाली यह दवा व्यक्ति के अंदर फाइलेरिया रोधी शक्ति उत्पन्न करती है जिससे व्यक्ति फाइलेरिया के गिरफ्त में नहीं आ सकता। शिविर में लगभग 100 लोगों को फाइलेरिया विरोधी खुराक दिया गया ।कार्यक्रम में नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ,सभासद शिवमंगल सिंह ,अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के साथ ही नगर पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments