अनियंत्रित होकर पलटी मैजिक
चितबड़ागांव। NH31 पर चितबडागांव स्थित शंकर होटल के पास शनिवार को बलिया से गाजीपुर जा रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिसमें विवेक पाठक पुत्र स्व हरिहर पाठक निवासी टाउन हॉल बलिया एवं बब्लू पान्डेय कदम चोराहा बलिया गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने घायल को एम्बूलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवा दिया ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments