Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस को मिली सफलता, अपहृता सकुशल बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार




गड़वार (बलिया) अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी संजय शुक्ल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रतसर परमानंद त्रिपाठी हमराह टीम के साथ गांधी आश्रम चौराहे पर मामूर थे कि इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना गड़वार पर पंजीकृत मु०अ० सं०-161/21 धारा 363 से संबन्धित वांछित अभियुक्त अंजय चौहान पुत्र स्व. रमायन चौहान निवासी सरवारकर घट्टी थाना-मनियर अपहृता के साथ  कहीं फरार होने के फिराक में झिंगुरी चट्टी पर मौजूद है उक्त सूचना पर विश्वास कर घेराबन्दी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के साथ ही अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया व उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही गिरफ्तार किए गए आरोपित पर पहले से दर्ज धारा में आरोपी को गिरफ्तार कर धारा बढ़ोत्तरी करते हुए 366,376 भादवि व 5 जे (2 )/ 6 पाक्सो एक्ट के तहत न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रतसर चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी,हे.कां. राकेश कुमार,कां. अभय सिंह एवं म. आ.आरती देवी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments