वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरूक
मनियर, बलिया । भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय समावेशन और विकास विभाग लखनऊ द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस मौके पर बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों की बैंकिंग आवश्यकताएं, डिजिटल और साइबर स्वच्छता सहित आदि विषयों पर जानकारी दी गई।मनियर ब्लॉक के ड्वकारा हाल में B L B C मीटिंग के अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक के जागरुकता प्रोग्राम वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से L D M जितेंद्र झा F L C C अनिल शुक्ला B M M अभय C F L रीजनल हेड प्रवीण चौबे खंड विकास अधिकारी मनियर इरशाद अहमद सहित आदि लोगों ने अपना विचार रखा कार्यक्रम का संचालन C F L असिस्टेंट रीजनल हेड वर्धन पाठक ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments