Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक को किया गया सम्मानित

 


रेवती (बलिया) होम्योपैथिक क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक तथा फादर मूलर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मैंगलोर के पूर्व प्राचार्य स्थानीय नगर के दक्षिण टोला निवासी डा.शशिकांत तिवारी को कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट,बलिया के बैनर तले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनके पैतृक आवास रेवती पर पहुंच कर बुधवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पत्र प्रदान करने के पूर्व ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि डा.तिवारी होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद के गौरव हैं। उन्होंने विश्व के कई शहरों में आयोजित होम्योपैथिक सेमिनारों, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, गोष्ठी,में बहुमूल्य प्रपत्र पेश किया है। तथा जब भी रेवती अपने पैतृक गांव आते हैं तो ट्रस्ट के बैनर तले हजारों मरीजों का नि शुल्क उपचार भी करते हैं। अपने संबोधन में  डा.तिवारी ने कहा सम्मान तो मुझे विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्राप्त हुए हैं।लेकिन अपने जन्म भूमि का यह सम्मान अनूठा व स्मरणीय है। कार्यक्रम में विभूति यादव,ताज खां,हरि प्रकाश तिवारी,सुरेश तिवारी,शिवजी उपाध्याय शिवप्रताप तिवारी, कर्मवीर,जयपकाश तिवारी, एवं महिलाओं का भी सहभागिता रही। पूर्व सभासद शम्भू कान्त तिवारी ,विजयी ठाकुर, ओमप्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments