साड़ी का फंदा लगाकर झूली विवाहिता, मौत
लखनऊ : साड़ी का फंदा लगाकर झूली विवाहिता, मौत। मिरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरा बयसुखिया गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
सेमरा बयसुखिया निवासी दीपक तिवारी की पत्नी अंशु (23) शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोने चली गई थी।
शनिवार सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजन देखने कमरे में गए तो उसे साड़ी के फंदे से लटकता शव देख हैरान रहे गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या को लेकर पूछताछ की।
कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र के कुरकुटिया गांव की रहने वाली अंजू की शादी दीपक के साथ 20 मई 2021 को हुई थी। विवाहिता ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।
डेस्क
No comments