स्कार्पियो की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, विरोध में दो घंटे जाम रहा मार्ग
गड़वार (बलिया) गड़वार बलिया मार्ग पर रजवाड़ नर्जनी के समीप मंगलवार की सुबह 6 बजे शौच करने जा रहे अधेड़ की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि घायल चालक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के मौजा रजवाड़ नर्जनी निवासी मोहन राजभर (55 वर्ष ) मंगलवार की सुबह शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी बलिया की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया जिससे मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर गड़वार व सुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम लगाने वाले ग्रामीणों ने मौके पर उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मृतक के दो पुत्र एवं चार पुत्रियां है। मृतक पत्नी सिंहासनी देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पर तहरीर दी गई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments