बाईक व फोर व्हीलर के आमने-सामने टक्कर में महिला सहित चार घायल
रेवती (बलिया) । रेवती सहतवार मार्ग पर पचरूखा देवी मंदिर के समीप बुधवार को दिन में बाईक व फोर व्हीलर की आमने सामने हुई टक्कर में महिला सहित चार घायल हो गए।
25 वर्षीय पंकज चौहान, 24 वर्षीय आसिफ निवासी वार्ड नं एक तथा 21 वर्षीय छोटू वार्ड नं 3 निवासी कस्बा रेवती एक बाईक से रेवती से सहतवार जा रहे थे। सहतवार से रेवती की तरह आ रही फोर विलर की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसके चलते बाईक सवार तीनों युवक सहित फोर व्हीलर पर सवार निशा यादव निवासी गांव कोलकला घायल हो गई । आस पास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात चारों को ज़िला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments