दो पुत्रों के साथ पत्नी लापता
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 जवाहर नगर निवासी बृजेश राजभर ने स्थानीय थाने में अपनी पत्नी एवं दो बच्चों की गुमशुदा की लिखित तहरीर दी है।
बृजेश राजभर ने लिखित तारीख में दिया है कि उसकी पत्नी संगीता देवी ( 31 वर्ष) अपने दोनों पुत्र कनिष्क (10 वर्ष) व कुंज (4 वर्ष) के साथ 26 मार्च को मार्केट सामान खरीदने गई थी और जब काफी विलंब के उपरांत भी घर नहीं लौटी तो हम लोगों ने उसे ढूंढना आरंभ किया। लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। सुबह सारे रिश्तेदारी एवं संभावित जगहों पर पता किया लेकिन पत्नी एवं बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments