Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल रेडिनेस के साथ क्षमता संवर्धन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

 


गड़वार (बलिया) स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर खण्ड शिक्षाधिकारी विशाल यादव के निर्देशन में कोलोकेटेड केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजित  संवर्धन प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्कूल रेडिनेस के साथ ही बुनियादी कौशलों के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं गतिविधियों के माध्यम से क्षमता संवर्धन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी विशाल यादव ने   बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे को बाल बाटिका के माध्यम से तैयार करके पहली कक्षा में प्रवेश कराना है। उन्हें संख्या पूर्व अवधारणा एवं प्रारंभिक मौखिक भाषा विकास पर बल देना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी पाण्डेय,स्नेहलता, शिक्षक कन्हैया राम,ओमप्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही एआरपी राजेश मिश्र तथा वीरेन्द्र सिंह ने नए सत्र से इसे विधिवत शुरुआत करने के बारे में बताया। प्रशिक्षण सत्र में कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments