Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हल्दी के सर्राफा व्यवसाईयों ने जनपद के स्वर्णकारों को टोपी पहनाया, संघ ने किया प्रशंसा



हल्दी। स्वर्णकार संघ हल्दी के सौजन्य से बुधवार की शाम साढ़े सात बजे से बलिया बैरिया मुख्य मार्ग पर स्थित अर्जून सर्राफ के नव निर्मित भवन के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के कोने-कोने से स्वर्णकार बंधुओं को हैप्पी होली का टोपी पहनाया गया और सभी अबीर गुलाल से सराबोर हुए। पदाधिकारीयों को अंगवस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिले से आये जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सर्राफ सहित अन्य अतिथि पदाधिकारियों को हल्दी स्वर्णकार संघ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।ततपश्चात संगठन को  और मजबुत बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सर्राफ ने कहा कि संगठन का महत्व कितना हैं ये आज से नहीं रामायण और महाभारत के जमाने से चली आ रही है ।यदि प्रभु श्री राम या श्री कृष्ण चाहते तो कभी किसी की कोई जरुरत ही नहीं थी।अकेले सब कुछ कर सकते थे।लेकिन उन्होंने लोगों को समझाने के लिए ही नर और बानर की मदद लिये। कहा कि शिक्षा सबके लिए बहुत जरुरी है, बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।इस मौके पर स्वर्णकार संरक्षक बलिया राम जी सर्राफ,उ0प्र0सचिव अशोक जी,कोषाध्यक्ष मणिलाल जी,अध्यक्ष लालगंज अमित सोनी,अध्यक्ष रानीगंज प्रेम चन्द्र सोनी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,स्वर्णकार समाज ज्वेलर्स एसोसिएशन उमेश जी, जिला उपाध्यक्ष वनारसी वर्मा,विजय जी बर्मा (जिलाध्यक्ष) अध्यक्ष बैरिया संतोष जी सर्राफ, के अलावा सत्यपाल जी,सत्येंद्र जी,चांदगी जी सहित हल्दी के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, संगरक्षक अर्जून सर्राफ सहित ब्रम्हानंद जी, बलिराम जी, नारायण जी, परशुराम जी,  अजय, राधेश्याम, मुन्ना जी, संजय मनोज आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्षता अर्जून सर्राफ व संचालन संतोष कुमार सोनी ने  किया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments