Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने खण्ड शिक्षाधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सौंपा ज्ञापन




गड़वार (बलिया) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉक कार्यालयों एवं बीआरसी पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी एक जुटता का परिचय देते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाए साथ ही शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश,द्वितीय शनिवार का अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक डिजिटाइजेशन का विरोध जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में टुनटुन प्रसाद,शहनवाज खान,करुणा निधि तिवारी,डा० अभिषेक पाण्डेय,अशोक पाण्डेय,गुरुनाम सिंह,अंजनी, मुकुल,दयाशंकर पुष्कर आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments