दर पर लगाई हाजिरी और दूर हो गई बीमारी
बलिया। यह किसी आश्चर्य से कम नहीं कि जिस पीठ के दर्द से छुटकारा पाने के लिए दीपक राजभर ने बड़े शहरों में स्थित अस्पतालों के डॉक्टरों के चक्कर लगाया फिर भी राहत नहीं मिली, उसे पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर के पुजारी राम बदन भगत द्वारा दिए गए फकिया, गोली और तेल ने दूर भगा दिया। परिणाम स्वरूप अब वह न सिर्फ स्वस्थ है बल्कि हंसी खुशी अपना जीवन जी रहा है।
दीपक राजभर को कुछ समय पहले जब पीठ के दर्द की बीमारी ने जकड़ लिया। इससे राहत पाने के लिए उसने बड़े-बड़े अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अंत में उसे लेकर मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई फकियां, गोली और तेल का सेवन कर बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गया है। इसकी तस्दीक दीपक राजभर ने स्वयं की और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
डेस्क
No comments