Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किशोरियों की क्षमता वर्धन पर गड़वार में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

 


गड़वार (बलिया) यूनिसेफ़ द्वारा सहायतित एवं एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक स्थित ड्वाकरा हाल में किशोरी सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को जीवन कौशल,नेतृत्व क्षमता,लैगिंग समानता,कौशल विकास,नारीवाद, किशोरी सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर व उनके अधिकारों के दायित्यों का बोध कराया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को सशक्त कर उनके सहयोग से बाल श्रम,बाल विवाह,बाल तस्करी पर अंकुश लगाने एवं किशोरी लीडरशिप को बढ़ावा देते हुए क्षमता वृद्धि करना है। जिला समन्वयक़ मोहम्मद एजाज ने बताया कि नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक के 25 ग्राम पंचायतों में किशोर-किशोरी समूहों का गठन करना,लीडरशिप क्षमता बढ़ाना और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना है। वहीं महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा ने जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। नेशनल कराटे खेल चुकी किशोरी समूह की अंजली दुबे ने सभी किशोरियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए अलग-अलग  स्टेप बताया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments