Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्टेशन बहाल करने व जर्जर संपर्क मार्गो की मरम्मत की होगी पहल

 


रेवती (बलिया) । भाजपा नेता इंजिनियर विरेंद्र पाठक टुन जी ने स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद किया। कहा कि रेवती को पहले की तरह स्टेशन बहाल करने तथा कुछ महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गो की मरम्मत के लिए पहल की जाएगी। सन 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पूरे देश में रेवती नगर सबसे पहले आजाद हुआ था। साइमन कमीशन व नमक सत्याग्रह में यह कस्बा अग्रिम रहा है। बावजूद किन परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन को हाल्ट घोषित किया गया। इसकी समीक्षा कर उसके निस्तारण का पूरा प्रयास किया जाएगा। 

केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग,जाति, धर्म के लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब कोई गांव, नगर विकास से उपेक्षित नहीं रहने पाएगा। इस दौरान महावीर पाठक, शंभूशरण बेहाल, दिनेश तिवारी,रंजन सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments