धनेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा क्षेत्र
रतसर (बलिया) क्षेत्र के धनौती गांव स्थित अति प्राचीन धनेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय मेले में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। मंदिर प्रांगण में भोर से ही श्रद्धालु भक्तों का भगवान शिव के जलाभिषेक,दर्शन-पूजन करने के लिए तांता लग गया। पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया। जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद मेला का लुत्फ उठाया। लकड़ी के बने सामान हमेशा की तरह इस वर्ष भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। लकड़ी के निर्मित बच्चों के खिलौने सहित चौकी तक की अच्छी खासी बिक्री रही। सौन्दर्य प्रसाधन, मिठाई,पूड़ी- सब्जी की खूब बिक्री हुई। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले दिखे। वहीं मेला कमेटी के सहयोग से चौकी प्रभारी की निगरानी में द्रोण कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी सहित हे.का.राकेश कुमार,कां.रितेश पाण्डेय मेला क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आए। मेला प्रबन्धन की तरफ से मेलार्थियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पंडाल व निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गयी थी।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments