बेटी की शादी अप्रैल में होनी तय थी आग ने सबकुछ जलाकर कर दिया राख
बलिया : बेटी की शादी अप्रैल में होनी तय थी आग ने सबकुछ जलाकर कर दिया राख। चांद दियर गांव में सोमवार को विजय यादव के रिहायशी मकान में अचानक लगी आग में खाद्यान्न, कपड़ा, नकदी सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दो जर्सी गाय झुलस गई। विजय यादव की बेटी की शादी अप्रैल में होनी तय थी। दहेज में एडवांस देने के लिए एक लाख रुपये बैंक से लाकर घर में रखे थे। विजय अपनी बड़ी बेटी के यहां गए थे। तब तक मकान में आग लग गई। टीन शेड व सरपत के बने मड़हे व घर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। विजय यादव का पूरा परिवार इस अग्निकांड के बाद खुले आसमान के नीचे आ गया है। क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर अगलगी की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments